सिद्धू मूसेवाला की मां ने अपने जवान बेटे को दी श्रद्धांजलि, देखें भावुक तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 05:15 PM (IST)

मानसा : सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने आज अपने जवान बेटे को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला की मां अपने आंसू नहीं रोक पाई और बेटे की तस्वीर को देखकर खूब रोई। सिद्धू, जोकि अपनी मां चरण कौर के बेहद करीब थे, लेकिन अचानक यूं चले जाने से एक मां के सपने अधूरे रह गए हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका पूरा परिवार इस घटना से गम में डूब गया था। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता जोकि लंबे समय से सिद्धू को इंसाफ दिलाने की कोशिशों में जुटे हुएं हैं और सरकार से लगातार सिद्धू के कातिलों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।