सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा का कैप्टन पर हमला

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार व पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी  मोहम्मद मुस्तफा ने एक बार फिर से ट्वीट करके कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर हमला बोला है। मुस्तफा ने कैप्टन को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने वाले उनके विरोधियों का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोला था। मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि जो काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था, वह अब जाकर सिरे चढ़ा है। मोहम्मद मुस्तफा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'ऊपर वाला मेहरबान तो हर मुश्किल आसान'।

आपको बता दें कि मोहम्मद मुस्तफा कैप्टन सरकार के समय डी.जी.पी. पद की दौड़ में थे। लेकिन कैप्टन ने अपने चहेते आई.पी.एस. दिनकर गुप्ता को डी.जी.पी. के पद पर तैनात कर दिया। इसी बात से नाराज चल रहे मोहम्मद मुस्तफा ने कैप्टन को अब आड़े हाथों लिया है। लेकिन अब कैप्टन के जाने के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को भी पद से हटाने की तैयारियां शुरू की गई हैं। 

मोहम्मद मु्स्तफा जोकि अब नवजोत सिंह सिद्धू के काफी करीबी माने जाने लगे हैं और उनके राजनीतिक सलाहकार भी हैं, ने कहा है कि अब पंजाब की कमान नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में आने से पंजाब की राजनीति का स्वरूप ही अलग होगा। 

मुस्तफा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''दरिया का सारा नशा उतरता चला गया मुझको डुबोया और मैं उबरता चला गया वो पैरवी तो झूठ की करता रहा लेकिन उसका चेहरा उतरता चला गया मंजिल समझकर बैठ गए थे जिनको चंद लोग मैं ऐसे रास्तों से गुजरता चला गया।''

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News