बैरीकेड तोड़ सिख श्रद्धालुओं ने बादल के आवास समक्ष किया प्रदर्शन, आपस में ही भिड़े दादूवाल व खोसा

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 10:14 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): सिख संगठनों द्वारा बरगाड़ी से शुरू किया रोष मार्च शाम को गांव बादल पहुंचा जिन्हें पुलिस ने बाहर बैरीकेड पर रोका लेकिन 500 के करीब मौजूद सिख संगत बैरीकेड तोड़ते हुए अंदर दाखिल हो गए। संगत ने 2 बैरीकेड तोड़े और वह बादल के निवास तक जा पहुंची जिनके सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। यह मार्च 3.30 बजे गांव बादल में बादले के निवास स्थान समक्ष पहुंच गए थे। जहां पर सिख संगठनों ने करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया।

उन्होंने बादल के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि बादल सरकार दौरान ही बेअदबी की घटनाएं हुई थीं जिस कारण वे लोग ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। इसलिए बादल बाहर आएं और उनकी बात सुनें ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके लेकिन बार-बार बुलाने पर भी बादल बाहर नहीं आए। इस दौरान माइक पर बोलने को लेकर बलजीत सिंह दादूवाल व सत्कार कमेटी के सुखजीत सिंह खोसा आपस में भिड़ गए। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस कर्मचारी खड़े होकर देखते रहे जिसके बाद ये लोग खुद ही डेढ़ घंटे के बाद वहां से चलते बने। इस घटना में एक महिला कर्मचारी को भी चोट लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News