सिख जत्थेबंदियों ने डी.सी. को सौंपे 2 मांग पत्र, ककारों को लेकर कही यह बात
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 02:42 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): कुछ हफ्ते पहले तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह को दिल्ली में कृपाण के साथ मेट्रो में यात्रा करने से रोकने के बाद पूरे सिख जगत में रोष पाया जा रहा था। जिसके बाद आज ज्ञानी केवल सिंह और अन्य सिख जत्थेबंदियों द्वारा अमृतसर के डी.सी. को मांग पत्र दिया गया और ककारों की बहाली की मांग की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व जत्थेदार केवल सिंह ने बताया कि जब वे दिल्ली में मेट्रों में सफर करने गए तो ककार पहने हुए कारण रोक दिया गया था उसका रोष पूरे सिखों में पाया जा रहा था और अक्सर ही सिख विद्यार्थियों को भी स्कूल-कालेजों में पेपरों दौरान सिखों के ककार उतरवा दिए जाते हैं जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। उसके चलते जो अमृतसर डी.सी. दफ्तर पहुंचे हैं और पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के नाम उनकी ओर से मांग पत्र दिया गया ताकि सिखों के ककार बहाल किए जा सके।
इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य एडवोकेट जसविंदर सिंह ने कहा कि आज उनके द्वारा डी.सी. कार्यालय को दो मांग पत्र दिए गए हैं, एक पंजाब सरकार और दूसरा केंद्र सरकार के नाम पर। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से पंजाब में अलग-अलग जगहों पर सिख छात्रों को पेपर दौरान या कॉलेजों के बीच ककारों के साथ जाने से रोका जाता है, जिसके बाद सिख समुदाय के बीच विरोध होता है। उन्होंने कहा कि आज डी.सी. दफ्तर को मांग पत्र देकर सिख ककारों की बहाली की मांग करते हैं कि सिख हवाई जहाज या मेट्रो बसों में यात्रा करते हैं या कॉलेजों में पेपर देने जाते समय उन्हें रोका न जाए।
इस मौके पर कोट ए.डी.सी. सुरिंदर सिंह ने कहा कि आज पंथक तालमेल जत्थेबंदियों द्वारा उन्हें दो मांग दिए गए हैं, एक पंजाब सरकार को और एक केंद्र सरकार को, जिसे सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here