सिमरनजीत मान ने किया संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 06:58 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,यादविंदर): शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने आज यहां प्रैस कांफ्रैंस दौरान लोकसभा हलका संगरूर से पार्टी उम्मीदवार स्वरूप चुनाव लडऩे का ऐलान किया।
पार्टी प्रधान मान जोकि एक बार पहले भी संगरूर लोकसभा सीट से विजय प्राप्त कर चुके है, ने कहा कि वह कल से हलके अंदर अपनी चुनावी सरगर्मीयां शुरू करेंगे। इस मौके पार्टी के सीनीयर नेता जसकरन सिंह काहन सिंह वाला, प्रो. महिंद्र सिंह, करनैल सिंह, हरजीत सिंह व गुरनैब सिंह की मौजूदगी में प्रैस कांफ्रैंस दौरान मान ने पंजाब की सत्ताधारी कांगे्रस पार्टी, केंद्र में बी.जे.पी और बादलों को अच्छे रगड़े लगाए।
इस दौरान पार्टी प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने पंजाब के शिक्षा विभाग को भी आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा समय शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार, शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन मनोहर कांत लोहियां व डायरैक्टर प्रशांत कुमार गोयल ने मनुवादी नीतियों तहत स्कूली पुस्तकों का भगवां-करन शुरू कर दिया है। बरगाड़ी मोर्चे सबंधी बात करते हुए मान ने कहा कि तिथि 25 को वहां बड़ा इकट्ठ कर रहे है जिसमें लोकसभा हल्का संगरूर से बठिंडा में भारी संख्या में संगत पहुंचेगी।