केंद्रीय जेल में बिगड़ी गायक दलेर मेहंदी की तबीयत, अस्पताल में किए गए भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 10:10 PM (IST)

पटियाला: पटियाला की केंद्रीय जेल में बंद पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार दलेर मेहंदी के लीवर में प्रॉब्लम बताई जा रही जिसके चलते उन्हें पटियाला के रजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दलेर मेहंदी केंद्रीय जेल पटियाला में कबूतरबाजी के मामले में 2 साल की सजा काट रहे हैं। गौरतलब है कि दलेर मेहंदी को 19 साल पुराने मामले में माननीय एडीशनल सेशन जज एच.एच. ग्रेवाल की अदालत ने निचली अदालत की 2 साल की सजा को बरकरार रखने के बाद केंद्रीय जेल पटियाला भेज दिया गया था, जहां वह इस समय नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बंद है। दलेर मेहंदी ने माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील और जमानत की अर्जी लगाई हुई है और उस पर अगली सुनवाई 15 सितम्बर पड़ी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here