Singer Gurdas Maan का बुजुर्ग फैन के साथ Video Viral, हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 12:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी गायक और अभिनेता गुरदास मान (Singer Gurdas Maan) इस समय न्यूयॉर्क (New York) में हैं, जहां वह कई जगहों पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके फैन्स भी उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं।

आपको बता दें कि गुरदास मान (Gurdas Maan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गायक गुरदास मान (Gurdas Maan) अपने पुराने फैन के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान फैन्स उनसे किसी गाने के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर रिएक्शन भी देते नजर आ रहे हैं। 

गुरदास मान (Gurdas Maan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई सालों से पंजाबी इंडस्ट्री (Punjabi Industry) में सक्रिय हैं और एक के बाद एक हिट गानों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके एल्बम 'साउंड ऑफ सॉइल' (Sound Of Soil) के कई गाने रिलीज हुए हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। गानों के साथ-साथ गुरदास मान (Gurdas Maan) ने कई फिल्मों में भी काम किया है और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा भी है।

बता दें कि गुरदास मान (Gurdas Maan)  2 बार विवादों में आए थे।  एक बार विदेश दौरे के दौरान मान ने शो में विरोध कर रहे कुछ युवाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इससे पहले पंजाबी मातृभाषा को लेकर गुरदास मान (Gurdas Maan)ने कहा कि पहले हिंदी फिर पंजाबी। इसके बाद गुरदास मान (Gurdas Maan) ने नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह (Dera Baba Murad Shah Ji) मेले में मंच पर कहा कि साईं लाडी शाह सिखों के तीसरे गुरु, गुरु अमर दास जी के वंश से हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ तो सिख संगठन भड़क गए। उन्होंने नकोदर पुलिस स्टेशन और जालंधर ग्रामीण एसएसपी कार्यालय के सामने 3 दिनों तक धरना दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News