आपके शहर में रंग जमाने आ रहे Satinder Sartaaj, Fans में भारी उत्साह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सूफी गायक सतिंदर सरताज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायकों की लिस्ट में टॉप पर हैं। सिंगर के गाने यूट्यूब पर पलों में ट्रेंड करने लगते हैं। बता दें कि न्यू ईयर को लेकर 31 दिसंबर यानी आज सतिंदर सरताज का न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) के ओमैक्स प्लाजा में कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में 1500 से 2000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। 
 
बता दें कि आम जनता के लिए सतिंदर सरताज के इस शो का टिकट 1500 रुपये, गोल्ड टिकट 7500 रुपये और टॉप टिकट 40 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। इस शो के प्रबंधकों ने शराब सप्लाई का लाइसेंस एक्साइज विभाग से 26 दिसंबर को लिया है। इसके लिए 50 हजार रुपये फीस दी गई है। वहीं टिकटों की बिक्री पर सरकार को 18 फीसदी जीएसटी मिलेगी।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News