Diljit और AP Dhillon के बीच चल रहे विवाद के बीच अब इस Singer की एंट्री, कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 06:12 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के 2 दिग्गजों दिलजीत दोसांझ और ए.पी. ढिल्लों के बीच चल रहे विवाद के बीच मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा की एंट्री हो गई है। उन्होंने इस मामले को लेकर अपने विचार प्रकट किए हैं। सिंगा ने कलाकारों के बीच एकता का आह्वान किया और पंजाबी संगीत उद्योग के नाम और सद्भाव को कायम रखने की जरुरत पर जोर दिया।
इस विवाद को लेकर सिंघा ने कहा कि ''कई बार हम चीजों को गलत समझते हैं और मैं जानता हूं कि जो कुछ हो रहा है वह सिर्फ एक और मूर्खता भरा विवाद है। हम सभी में भाईचारा है और हम सभी एक साथ हैं। ईर्ष्या पैदा होती है और सफलता पैदा होती है। मुझे उम्मीद है कि हम सभी मिलकर काम करेंगे और संगीत उद्योग पर राज करें, मैं सोचता हूं कि दर्शक गायकों की प्रशंसा करने लगते हैं और उनके प्रयासों ने ऐसी बेवाकूफी की है। हमें म्यूजिक इंडस्ट्री का नाम खराब नहीं करना चाहिए, बादशाह भाई ने भी कहा था कि अगर बहुत दूर तक जाना चाहते हो तो मिलकर आगे बढ़ो।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here