सिसवां डैम बना शराबियों का ‘अड्डा’, तस्वीर हो रही वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 12:53 PM (IST)

नयागांव(मुनीष जोशी) : चंडीगढ़ की सुखना लेक की तर्ज पर सिसवां डैम को विकसित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पुरजोर कदम उठाए मगर उन सारे प्रयासों पर पानी फिर रहा है। चंडीगढ़ से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर शिवालिक की पहाडिय़ों में स्थित इस डैम किनारे हट्स, कैंटीन, नेचर ट्रेल से लेकर वोटिंग तक सब उपलब्ध है मगर अधिकारियों की अनदेखी के कारण यहां पर जनता की सुरक्षा के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं। यही नहीं कुछ लोगों ने तो डैम के किनारे शराब पीने का अड्डा बना रखा है। आए दिन यहां पर लोगों को शराब पीते देखा जा सकता है। 

डैम में बैठकर पी रहे शराब, रोके कौन?
मंगलवार दोपहर को यहां डैम किनारे पानी के बिल्कुल नजदीक बैठकर कुछ युवकों ने पहले तो शराब पी फिर वही बोतल और नमकीन के पैकेट डैम में गिरा दिए। ऐसे में शराब के नशे में अगर कोई डैम में गिर जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?  कुछ पर्यटकों ने इन युवकों को ऐसा करने से रोका भी मगर वे नहीं माने। डैम के पास बने पार्क में सैर करना और वोटिंग का करना भी इन दिनों मुश्किल हो गया है। डैम में मछलियों के मरने से यहां बदबू फैली हुई है। डैम के किनारों पर जगह-जगह मछलियां मरी पड़ी आम दिख रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News