डेरा प्रेमी महेन्द्रपाल की हत्या की जांच के लिए SIT गठित

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 07:30 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने नाभा जेल में बेअदबी मामलों के मुख्यारोपी महेन्द्र पाल बिट्टू की हत्या की जांच के लिए आज विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने के आदेश दे दिए। इस फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री ने पुलिस के शीर्ष अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में की।

bargari sacrilege accused mohinder pal bittu

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) की अगुवाई में एसआईटी बिट्टू पर हुए जानलेवा हमले के सभी पहलुओं की जांच करेगी। बिट्टू को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा जेल स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जाएगी। एसआईटी के अन्य सदस्यों में आईजी पटियाला अमरदीप राय, डीआईजी इंटेलीजेंस हरदयाल मान, एसएसपी पटियाला मंदीप सिंह और एआईजी काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर सिंह शामिल हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने जेल मंत्री तथा एडीजीपी (जेल) को निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जेल सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि इससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है।

cremation of the dead body of dera

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News