सुधीर सूरी हत्याकांड में एस.आई.टी. की कार्रवाई तेज, ट्रैक रिकार्ड खंगालने में जुटी टीम

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 05:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : सुधीर सूरी कत्लकांड की जांच के लिए पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई एस.आई.टी. एक्शन में आ गई है। बताया जा रहा है कि एस.आई.टी. ने हत्यारे संदीप का ट्रैक रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। पता चला है कि जांच टीम ने संदीप की दुकान में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, एप्पल वॉच और लैपटॉप आदि को जब्त कर लिया है और इसके साथ ही संदीप की कॉल डिटेल्स भी खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं अमृतपाल के साथ सामने आई वीडियो संबंधी भी छानबीन शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अमृतपाल से मुलाकात के दौरान उनकी बातचीत हुई थी। 

बता दें कि सुधीर सूरी की हत्या के बाद विरोधी गुटों द्वारा पंजाब सरकार को घेरा जा रहा था, जिसके बाद पंजाब सरकार ने एक्शन में आते हुए सुधीर सूरी कत्लकांड की जांच के लिए एक एस.आई.टी. का गठन कर दिया, जोकि इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। वहीं पंजाब सरकार ने इस मामलें सुधीर सूरी के परिवार को पूरा इंसाफ दिलाने का भी वायदा किया है। 


 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News