भगौड़े डेरा प्रेमियों का गिरफ्तारी वारंट लेकर सिरसा पहुंची SIT, चलाया सर्च अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 04:44 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): बेअदबी मामले की जांच कर रही आई.जी. एस.पी.एस परमार के नेतृत्व में सिट बीती 6 दिसंबर को डेरा सिरसा में डेरे के प्रबंधकों से पूछताछ के लिए गई थी। बेअदबी के तीनों ही मामलों में, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप चोरी करने, पवित्र अंगों को बरगाड़ी की गलियों में बिखेरने और गुरुद्वारा बुर्ज जवाहर सिंह वाला के बाहर ऐतराज योग्य भाषा वाले पोस्ट लगाने की घटनाओं के मुकदमा नंबर 117, 128 और 63 में नामजद डेरा सिरसा की राष्ट्रीय समिति के सदस्यों हर्ष धुरी, प्रदीप कलेर और संदीप बरेटा के गिरफ्तारी वारंट के साथ डेरे में सर्च अभ्यान चलाया गया। वह डेरे में नहीं मिले तो डेरे के प्रबंधकों से पूछताश भी की गई। 

यह भी पढ़ें: बुरा हाल : स्पोर्टस इंस्टीच्यूट में खुराक को लेकर खिलाड़ियों ने मैनेजमैंट पर लगाए ये आरोप

आपको बता दें कि सिट द्वारा गठित की पुलिस टीम द्वारा इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए राज्य के इलावा बाहरी राज्यों में छापेमारी जारी है। इन तीनों की गिरफ्तारी बेअदबी मामले के मुकदमा नंबर 63 में की जा रही हैं जिसमें सुनारिया जेल में बंद डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम को भी साल 2018 में नामजद किया गया था। उक्त तीनों ही भगौड़े आरोपियों को फरीदकोट अदालत द्वारा 21 जनवरी को भगौड़ा करार किया गया था। इसके उपरांत बार-बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के उपरांत एस.एस.पी फरीदकोट की तरफ से इनके लुक आऊट नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बहबलकलां गोली कांड: अदालत में दायर हुई नई पटीशन

सिट के प्रमुख आई.जी. सुरिंदरपाल सिंह परमार ने यह भी स्पष्ट किया कि डेरे के प्रबंधक चेयरपर्सन विपासना इंसा और वाइस चेयरपर्सन डॉ. पी.आर. नैन डेरे में नहीं मिले। उन्होंने कहा कि सिट द्वारा इन्हें तीन बार सम्मन भेजा गया। वह निर्धारित तारीखों में मेडिकली फिट न होने की सूरत पेश नहीं हुए जिस कारण अब सिट खुद उनके पास डेरा सिरसा पहुंची है। वह फिर भी डेरे में नहीं मिले जिससे यह साफ जाहिर होता है कि यह दोनों प्रबंधक मेडीकली फिट हैं इसीलिए वह डेरे से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि डेरा प्रबंधकों ने 5 दिनों के अंदर-अंदर इन्हें सिट के सामने पेश करने का इकरार किया है। यदि फिर भी वह सिट के आगे पेश न हुए तो फिर सिट डेरा सिरसा में किसी भी समय पूछताछ करने के लिए पहुंच सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News