दिनदहाड़े बीच बाजार मच गई भगदड़, सहमे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 04:39 PM (IST)

जलालाबाद (टीनू, सुमित): शहर के व्यस्त रेलवे बाजार में आज दोपहर लगभग 12 बजे उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक महिला से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी के अनुसार, महिला बाजार में खरीदारी करने आई थी, तभी दोनों लुटेरों ने उसके हाथ से बैग झपट लिया और भागने लगे।

महिला ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का पीछा किया, तो एक आरोपी ने भीड़ को डराने के लिए हवा में तेजधार हथियार लहराया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस बीच कुछ दुकानदारों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों युवक पहले से ही मौके पर घात लगाए बैठे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस दौरान डीएसपी गुरसेवक सिंह ब्रार ने बताया कि वह इस समय डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का के साथ अरणीवाला ब्लॉक में है। फिलहाल मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन अब यह मामला मीडिया द्वारा संज्ञान में लाया गया है। मामले की जांच कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने कहा कि बीच बाजार इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने मांग की कि बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए। उधर व्यापार मंडल फाजिल्का के अध्यक्ष जतिंदर इच्छपूजानी वह पंजाब प्रदेश भोपाल मंडल के प्रवक्ता सुरिंदर पूछी ने कहा कि दिन दिहाड़े इस प्रकार की वारदात का होना सुरक्षा पर सवार खड़े करता है। अगर जल्द ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार मंडल संघर्ष करने को विवश होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash