फिर एक्टिव हुआ शरारती तत्वों का ग्रुप, सड़कों किनारे लिखे ''खालिस्तान जिंदाबाद'' के नारे
punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 01:04 PM (IST)

समराला (गर्ग, बंगड़): बीती रात कुछ शरारती तत्वों की तरफ से समराला इलाके की मुख्य सड़कों के किनारे ‘किसान हल खालिस्तान ’ और 'खालिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लिखे गए।
यह बात स्पष्ट इशारा कर रही है कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थकों ने पंजाब में अपना नैटवर्क फिर सक्रिय करने की गतिविधियों को चालू कर दिया हैं। ऐसे देश विरोधी तत्व किसान आंदोलन की आढ़ में अपना लाभ कमाने के लिए किसानों, ख़ासकर नौजवानों को गुमराह करने की बार-बार कोशिशें कर रहे हैं।
समराला में ऐसे भड़काऊ नारे कुछ देर पहले भी लिखे गए थे परन्तु उस समय पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए इनको हटा दिया था। उधर दिल्ली सरहदों पर पिछले 7 महीनों से शांतमयी तरीको के साथ आंदोलन कर रही किसान जत्थेबंदियों ने किसान आंदोलन को खालिस्तान को जोड़े जाने की शरारत को आंदोलन को चोट मारने वाली कार्रवाई बताया है। इस पर किसान जत्थेबंदियों का कहना है कि आंदोलनकारी किसानों का ऐसीं हरकतों से कोई संबंध नहीं है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here