नई माइनिंग पॉलिसी को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 03:22 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): रेत माइनिंग को लेकर अजनाला और राजासांसी हलके में ट्रक ऑपरेटरों, ट्राली मालिकों और मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों ने पंजाब सरकार की तरफ से लाई नई माइनिंग पॉलिसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस पॉलिसी को रद्द करके आम और गरीब लोगों के हक में पॉलिसी लाने की मांग की। इस सम्बन्धित बातचीत करते दलबीर सिंह रमदास और महंत चंद मीरांकोट ने कहा कि मान सरकार की तरफ से मतदान से पहले लोगों को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे किये गए थे परन्तु सरकार बनने के तुरंत बाद रेत का कारोबार करने वाले लोगों के रोजगार बंद, पंजाब सरकार की तरफ से बनाई गई नई माइनिंग पॉलिसी के अंतर्गत तहसील अजनाला अधीन आते गड्ढे लुधियाना के एक कॉर्पोरेट घराने को सौंप दिए हैं जिससे वह सिर्फ अपनी-अपनी मशीनों और टिप्पर ट्रालियां द्वारा मनमर्जी के साथ रेत बेच सकें। 

इस पालिसी कारण अजनाला और राजासांसी हलके में करीब 3 हजार लोगों के ट्रक और ट्रैक्टर ट्रालियां पिछले करीब तीन महीनों से घरों में खड़ी हैं और मजदूर बेरोजगार बैठे हुए हैं जिस कारण करीब 50 हजार लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। तीन महीनों से पंजाब सरकार की नई पॉलिसी का इन्तजार कर रहे थे कि रेत बेच क्या वह अपने घर का गुजारा चला सकेंगे परन्तु सरकार की नई पॉलिसी ने फिर से गरीब और आम लोगों का हक छीन कर कॉर्पोरेट घरानों को दे दिया है जिसको रेत का कारोबार करने वाले गरीब लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पॉलिसी को तुरंत रद्द करके आम और गरीब लोगों के हक में नई पालिसी लाई जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने यह पॉलिसी रद्द न की तो आने वाले दिनों में किसान जत्थेबंदियों की मदद से तीखा संघर्ष किया जाएगा और इस पॉलिसी को कभी भी लागू नहीं होने दिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News