छोटी-सी गलती के कारण उजड़ सकते हैं कई हंसते-खेलते परिवार
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 01:48 PM (IST)

लुधियाना : घरेलू गैस की कालाबाजारी का गोरखधंधा चलाने वाले माफिया ने अब मासूम बच्चों को गैस की पलटी मारने जैसे खतरनाक कारोबार में धकेल दिया है, जोकि सीधे तौर पर मौत को दावत देने के समान है। इस सारे एपिसोड में चौंकाने वाली सच्चाई यह है कि घरेलू गैस की कालाबाजारी के दर्जनों अड्डे संबंधित इलाके के पुलिस स्टेशनों से मात्र चंद कदमों की दूरी पर ही चल रहे हैं लेकिन इस गंभीर मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह से आंखें मूंद रखी हैं।
इलाके कंगनवाल के एक युवक द्वारा कैमरे में कैद की गई तस्वीरें शहरवासियों के पैरों तले से जमीन खींचने वाली हैं। उक्त तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे मासूम बच्चे घरेलू गैस सिलैंडर में से बम नुमा देसी सिलैंडरों में गैस की पलटी मारने जैसे खौफनाक कार्य को अंजाम देने में लगे हुए हैं जबकि इस दौरान एक छोटी-सी गलती कई हंसते-खेलते मासूम बच्चों को हमेशा के लिए उनके परिवारों से छीन कर मौत की आगोश में दफन कर सकती है। इलाका निवासियों की मानें तो इस संबंध में कई बार पी.सी.आर पुलिस कर्मियों में संबंधित थाने में शिकायत की गई है लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शायद पुलिस प्रशासन सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने जैसी रणनीति अपनाने के मूड में हैं।
याद रहे कि देसी गैस सिलेंडर फटने और पलटी मारने के दौरान अक्सर कई जानलेवा हादसे होते रहते हैं, जिसके कारण कई बेगुनाह लोग अपनी जान से हाथ भी धो चुके हैं। यहां इस बात का जिक्र करना भी जरूरी होगा कि गत दिनों चीमा चौक नजदीक पड़ती जनकपुरी पुलिस चौकी के इलाके विजय नगर की महिलाओं व अन्य लोगों ने इलाके में घरेलू गैस की पलटी के नाम पर खुलेआम चल रहे मौत के काले कारोबार के प्रदर्शन करते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ कथित गंभीर आरोप लगाए हैं।
इन इलाकों में खुलेआम चल रहा मौत का काला कारोबार
ढंढारी, ग्यासपूरा, शेरपुर, शिमलापुरी, डाबा, हैबोवाल, सलेम टाबरी, खजूर चौक, भोरा कॉलोनी, बहादुर के रोड, शिवपुरी, बस्ती जोधेवाल, कैलाश नगर, राहों रोड, चंडीगढ़ रोड स्थित जीवन नगर, मुंडिया, 33 फुटी रोड, ताजपुर रोड आदि इलाकों में साइकिल रिपेयर, करियाना शॉप, गैस चूल्हा ठीक करने, बर्तन बेचने की दुकानें आदि के नाम पर खुलेआम घरेलू गैस सिलैंडर की कालाबाजारी का गोरखधंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि सारे काले कारोबार से संबंधी इलाके में गश्त करने वाले पी.सी.आर. मुलाजिमों या फिर संबंधित पुलिस स्टेशनों में तैनात निचले स्तर के कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं है बल्कि इलाके में चल रहे मौत के काले कारोबार संबंधी सब कुछ पता होने के बावजूद न जाने क्यों पुलिस कर्मचारियों ने आंखें मूंद रखी है जिसके कारण पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ लगातार गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या कहते हैं ए.डी.सी.पी.
ए.डी.सी.पी. 2 आई.पी.एस अधिकारी सोहेल मीर के साथ जब मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं है लेकिन वह इलाके के सभी एस.एच.ओज को गैस माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी करेंगे ताकि शहर में किसी भी जगह पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि इलाके में चल रहे ऐसे सभी गैर कानूनी ठिकानों और कार्यों संबंधी पुलिस प्रशासन को नि:संकोच जानकारी मुहैया करवाएं ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।
चलता फिरता बम है देसी सिलैंडर: अरुण अग्रवाल
ट्रेड के माहिर और अरुण गैस सर्विस के प्रमुख अरुण अग्रवाल ने बताया कि देसी गैस सिलैंडर चलता फिरता बम है, जोकि किसी भी समय फट सकता है और इसकी चपेट में आने वाले कई बेगुनाह इंसान मौत की भेंट चढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि असल में यह देसी सिलैंडर लोहे की पतली चादर से बनाए जाते हैं जोकि बहुत ही खतरनाक और जानलेवा साबित होते आ रहे हैं जोकि पूरी तरह से सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर पड़ोसी राज्यों से चोरी छुपे महानगर में सप्लाई किए जा रहे हैं जबकि इसके मुकाबले गैस कंपनियों द्वारा आई.एस.आई. मार्का 5 किलो वाले छोटे सिलैंडर मार्कीट में उतारे गए हैं जोकि पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here