Vigilance Action : 15000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में एस.एम.ओ. व एक डॉक्टर काबू

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 05:31 PM (IST)

लुधियाना  ( गौतम ) : साहनेवाल के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में तैनात बी.ए.एम.एस. डॉक्टर पूनम गोयल और डॉक्टर गौरव जैन को कैमिस्ट से 15000 रुपए की रिश्वत लेने में आरोप में विजिलेंस की टीम ने काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ साहनेवाल के गुरु अर्जुन देव नगर में रहने वाले कुलविंदर सिंह की शिकायत पर करवाई की गई है।

कुलविंदर ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उसकी देव मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। डॉक्टर गौरव जैन 2 अन्य लोगों के साथ 26 अक्टूबर को उसकी दुकान पर चेकिंग के लिए आया था, उन्होंने दुकान पर मौजूद उसके भाई को बताया कि कुलविंदर के खिलाफ शिकायत है कि वह दुकान पर बिना लाइसेंस के दवाइयां बेच रहा है और अवैध रूप से पैथोलॉजिकल लैब चला रहा है। दुकान से जाने से पहले डॉक्टर जैन ने उसके भाई को एस.एम.ओ. डा. पूनम गोयल से मिलने को कहा। जब वह इस मामले में एस.एम.ओ. से मिला तो उन्होंने उसे धमकाते हुए कहा कि वह उसकी दुकान को सील कर देगी और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा देगी। मामले को निपटाने के लिए डा. पूनम ने उसको डा. गौरव जैन से मिलने को कहा। डॉक्टर जैन ने बताया कि मामला खत्म करने के लिए एस.एम.ओ. 1 लाख रुपये की मांग कर रही है। लेकिन सौदा बाद में 20 हज़ार में तय हो गया। डा. जैन को 5 हज़ार रुपए उसी दिन दे दिया और अब उससे बकाया राशि देने के लिए धमका रहा है। इस दौरान शिकायतकर्ता व डॉक्टर जैन की कई बार इस संबंध में फोन पर बात हुई। जिसको उसने सबूत के तौर पर दिया। मामले की जांच के बाद ब्यूरो की तरफ से ट्रैप लगा कर डॉक्टर जैन को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ साजिश के तहत रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। मामले को लेकर आगे जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News