रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से निकलने लगा धुआं, सहम गए यात्री
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 12:22 PM (IST)

जालंधर: सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब 8 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमृतसर से चलकर जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची जनसेवा एक्सप्रैस (14618) के नीचे से धुआं निकलने लगा। धुआं देख कर ट्रेन में बैठे यात्री और प्लेटफार्म पर खड़े लोग सहम गए। तुरंत डिप्टी एस.एस व आर.पी.एफ. कर्मी मौके पर पहुंचे।
पूछताछ केंद्र से अनाउंसमेंट की गई कि कैरिज एंड वैगन स्टाफ प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रैस को अटेंड करे। अनाउंसमेंट सुनने के बाद कैरिज एंड वैगन और ट्रेन लाइटिंग स्टाफ व अन्य रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को चैक किया। चैक करने पर पता चला कि कोच के नीचे किसी स्थान पर नमी आने के कारण धुआं उठने लगा था। ट्रेन लाइटिंग स्टाफ द्वारा फिट देने के बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसी चक्कर में ट्रेन करीब 35 मिनट जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की तसल्ली होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here