Punjab: बाढ़ प्रभावित इलाके में सांपों का कहर, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:03 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों के साथ-साथ सांप के काटने के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरदासपुर जिले में अब तक सांप के काटने के 37 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले बाढ़ प्रभावित इलाकों से जुड़े हैं। इन सभी मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है और वे ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि, इन इलाकों में सांप के काटने का सिलसिला जारी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन गुरदासपुर जसविंदर सिंह ने बताया कि कलानौर इलाका बाढ़ के पानी से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है और इस इलाके से सर्पदंश के 24 मामले सामने आए हैं, जबकि गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक में 6 मामले और 1 मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि ये 31 मामले सिर्फ बाढ़ प्रभावित इलाकों से ही सामने आए हैं और 6 अन्य मामले अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं। इन सभी लोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में सांप के काटने के बाद मरीजों को दिए जाने वाले एंटीवेनम इंजेक्शन की 1100 से ज़्यादा खुराकें उपलब्ध हैं, इसलिए घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।

सांप के काटने पर तुरंत संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया जाना चाहिए ताकि मरीज का समय पर इलाज हो सके। इसलिए उन्होंने सभी प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि पानी कम होने के बाद सांपों का प्रकोप बढ़ सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News