पराली निपटारे के लिए अब तक 31,970 कृषि मशीनों की खरीद को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): धान की कटाई के सीजन से पहले किसानों को फसली अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत कृषि मशीनरी मुहैया करवाने के लिए पंजाब कृषि और किसान कल्याण विभाग ने किसानों, सहकारी सभाओं, पंचायतों और कस्टम हायरिंग सैंटरों (सी.एस.सी.) को अब तक 31,970 कृषि मशीनें/ उपकरण सबसिडी पर खरीदने को मंजूरी दे दी है।

कृषि विभाग के डायरैक्टर सुखदेव सिंह सिद्धू ने कहा कि सहकारी सभाओं, पंचायतों, किसान सोसायटियों के अंतर्गत रजिस्टर्ड कस्टम हायरिंग सैंटरों और किसानों से प्राप्त हुए 10,297 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिससे धान की पराली जलाने के रुझान को रोकने के लिए संबंधित कृषि मशीनों की खरीद की जा सके। इसमें व्यक्तिगत तौर पर किसानों को 10,023 मशीनें, कस्टम हायरिंग सैंटरों के लिए 15,498 मशीनें, पंचायतों के लिए 5543, प्राइमरी कृषि सहकारी सभाओं के लिए 906 मशीनें खरीदने की मंजूरी दे दी गई हैै। 

डायरैक्टर ने बताया कि पटियाला, संगरूर, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन, मोगा और मानसा की अधिक प्रभावित जिलों के तौर पर शिनाख्त की गई है, जहां पिछले समय में धान की पराली जलाने के अधिक मामले सामने आए थे। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News