रास्ते में आती-जाती लड़कियों को छेड़ता था मनचला, मुंह काला कर पहनाया जूतों का हार और...
punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 12:26 PM (IST)

नाभा: अश्लील हरकतों से परेशान होकर मोहल्ला निवासी महिलाओं ने व्यक्ति का मुंह काला कर सरेआम बाजार में घुमाया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हो रही है। नाभा शहर के भट्टा वाले मोहल्ले के मनोज कुमार की गाली ग्लौच, बुरी शब्दावली और अश्लील हरकतों से मोहल्ले की महिलाएं इतनी परेशान हो चुकी थीं कि उन्होंने तंग आकर मनोज कुमार उर्फ मौजा का मुंह काला करके और जूतों का हार पहना कर उसे सरेआम बाजार में घुमाया और जलूस निकाल कर उसके खिलाफ नारेबाजी की।
मनोज कुमार मौजा की बहन गीता रानी ने कहा कि उसका भाई अक्सर ही मोहल्ले की महिलाओं और उनके बच्चों को भी गलत कमैंट करता है, जिस कारण सभी ने उसका मुंह काला करके उसे सरेआम बाजार में घुमाया। इस संबंध में नाभा कोतवाली एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह समराओ ने कहा कि किसी को कोई अधिकार नहीं कि किसी का मुंह काला करे या उसको जूतों का हार डाल कर बाजारों में उसका जलूस निकाले। महिलाओं को कानून अनुसार उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था।