Video: शराब पीने के लिए पैसे न देने पर कलयुगी बेटे ने मां को मारी 4 गोलियां, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 10:04 PM (IST)

बठिंडा(विजय): जिले के गांव महिमा सरजा में कलयुगी पुत्र ने जिस कोख से जन्म लिया और उसी कोख की मां को 4 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह अति शर्मनाक घटना है। कातिल बेटा जो शराब के नशे में धुत्ता था ने अपनी मां से पैसों की मांग की न देने पर मां से झगड़ा किया। 

PunjabKesari

गुस्से में आए गुरतेज सिंह राजे सिख जो नाई की दुकान चलाता है ने अपनी मां मनजीत कौर पर पिस्तौल से 4 फायर किए जिसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक मनजीत कौर को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु रखा गया जबकि आरोपी बेटा पुलिस की गिफ्त से बाहर है। पुलिस ने हत्यारे गुरतेज के जीजा गुरमीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर किया है। थाना किली निहाल सिंह वाला चौंकी प्रभारी गुरदर्शन सिंह ने बताया कि गुरतेज अपनी मां से अलग रहता था और उन्होंने कुछ जमीन बेची थी जिसका बटवारा हो चुका था। मां ने बेटे के हिस्से के पैसे उसे दे दिए थे लेकिन उसकी नजर मां के पैसों पर भी थी जिसे वह मांग रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News