किसानों के समर्थन में सोनू सूद ने किया Tweet, कहा-''किसान मेरा भगवान है''
punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 02:29 PM (IST)

जालंधर : केंद्र द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा तेजी से आक्रमक हो रहा है। पिछले लगभग तीन महीनों से किसानों द्वारा जारी प्रदर्शन आज दिल्ली पहुंच गया है।
किसान मेरा भगवान। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) November 26, 2020
वहीं बॉलीवुड अदाकार और पंजाब के स्टेट आइकन सोनू सूद ने ट्वीट करके किसानों का समर्थन करते हुए लिखा कि, 'किसान मेरे भगवान हैं।' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, साथ ही इस पर कई लोग रीट्वीट करके अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं और बेबाकी से हर मुद्दे पर बोलते हैं। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली के साथ जुड़े सभी बार्डर और पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की हुई है। किसानों ने भी बार्डर पर रात भर डेरा जमा कर रखा। सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आंसू गैस के गोले दोगे। वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों का एक समूह बहादुरगड़ में पहुंच गया है।