विधानसभा सत्र को बढ़ाने की मांग रद्द कर स्पीकर ने घोर अन्याय किया: शिअद

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 02:13 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए एक घंटे के विधानसभा सत्र को 14 दिन तक बढ़ाने के अनुरोध को खारिज कर विधानसभा के संरक्षक के रूप में घोर अन्याय किया है। 

स्पीकर से उनके आवास पर मुलाकात के बाद एक बयान में वैधानिक विंग के अध्यक्ष शरनजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्पीकर ने राज्य और उसके लोगों की समस्याओं बारे अवगत करवाने के बावजूद सत्र के विस्तार से साफ इनकार कर दिया था। ‘इससे पहले कभी भी इतिहास में किसी भी सरकार ने महामारी की आड़ में एक घंटे का सत्र आयोजित नहीं किया है। 

उन्होंने कहा कि स्पीकर को अवगत करवाया था कि अन्य राज्य भी विस्तारित अवधि के लिए मानसून सत्र आयोजित कर रहे हैं। संसद की मीटिंग भी शीघ्र ही होगी और कोविड से खतरे का हवाला देते हुए एक घंटे का सत्र आयोजित करने का कांग्रेस सरकार का फैसला तर्क से परे था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News