गांव-गांव लगे स्पेशल नाके, शंभू-खनौरी बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों पर रखी जा रही नजर
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 07:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में स्पेशल नाके लगाकर शंभू व खनौरी बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के गांवों पर शंभू व खनौरी बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है। गौरतलब है कि ये चेकिंग सिर्फ उन्हीं गाड़ियों की हो रही है जो बॉर्डर पर किसान आंदोलन की लोकेशन से लौट रहे हैं। बता दें कि ये नाके पुलिस द्वारा नहीं बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं, क्योंकि उनका काफी सामान चोरी हुआ था।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि, कुछ लोग किसान आंदोलने से सामान चोरी करके घरों में ले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन से कई गाड़ियां चोरी हुई, जिन्हें राज्य के विभिन्न जिलों से जब्त किया गया है। इसी के चलते मोगा में गांव डरोली खेड़ा व आसपास के गांवों में विशेष नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। नाके पर डटे लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने किसान आंदोलन से औचक कार्रवाई कर दी, जिससे किसानों को अपना किमती सामान उठाने का समय तक नहीं मिला।
लोगों का कहना है कि उनके ट्रैक्टर व ट्रालियां एक एकांत जगहों पर खड़ी की थी इसके अलावा आंदोलन में काफी कीमती सामान जिसमें फ्रिज, पंखे, एसी, पलेटें आदि रखी थी जोकि चोरी हो गई। इसी के चलते उनके द्वारा नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि किसानों को कीमती सामान चोरी करने वालो को पकड़ा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here