तीर्थयात्रियों के लिए खास खबर: पंजाब से नांदेड़ जाने के लिए जल्द शुरू होगी यह सेवा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 05:43 PM (IST)

बटाला (मठारू): देश-विदेश से महाराष्ट्र स्थित तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों से नांदेड़ के लिए बहुत जल्द हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। यह बात बोर्ड तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब के नवनियुक्त चेयरमैन डा. परविंदर सिंह पसरीचा पूर्व डी.जी.पी. महाराष्ट्र ने पंजाब से पहुंचे वफद के साथ मीटिंग करते हुए कही। 

डॉ. पसरीचा ने कहा कि तख्त साहिब से संबंधित रुके हुए कार्यों को सुचारू रूप से योजना बनाकर फिर से शुरू कर दिए गए हैं। इसमें सचखंड साहिब में सुंदर रोशनी, हरियाली के लिए पौधे, सुंदर फलदार पौधे, फव्वारे, लेजर शो आदि का कार्य शुरू हो गए हैं ताकि दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अहमदाबाद में बनी यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा की अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि समाजसेवी नेता जसबीर सिंह धाम उनके साथ अहम योगदान दे रहे हैं। इस वफद में शामिल प्रख्यात धर्मगुरु रूपिंदर सिंह शामपुरा, हरप्रीत सिंह दर्दी, मनबीर सिंह रंधावा, आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष नेता मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News