Canada जाने वाले Students के लिए खास खबर, Trudeau सरकार ने नियमों में किए बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 01:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारतीय छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा की ट्रूडो सरकार द्वारा वीजा नियमों में कुछ फेरबदल किए गए हैं। 

बता दें कि वीजा के लिए नये नियम 21 जून से लागू हो चुके हैं। नियमों के अनुसार 21 जून के बाद विदेशी नागरिक पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। इस नियम अनुसार कनाडा में एंट्री के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट अब काम नहीं करेगा, यह प्रक्रिया अब बंद हो चुकी है। सरकार ने यह निर्देश जारी कर दिए हैं कि अब विदेशी नागरिक बॉर्डर पर पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस नये नियम से काफी विदेशी और भारतीय छात्र प्रभावित होने वाले हैं। 

सूत्रों के अनुसार यदि किसी विदेशी नागरिक द्वारा स्टडी परमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई किया गया है तो अगर वह सच में पढ़ रहा है तो यह नियम उस पर लागू नहीं होगा, लेकिन इसके लायक होने के लिए उन्हें उनके नये स्टडी परमिट मिलने तक इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि जिन आवेदकों का परमिट इनवैलिड हो जाता है या वर्क परमिट अप्लाई करने से पहले ही खत्म हो जाता है तो वह कनाडा से आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News