पंजाब के सरकारी स्कूलों के स्टूडैंट्स के लिए खास खबर, सरकार ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 11:13 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि उनकी वोकेशनल ट्रेनिंग की तरफ भी मजबूत कदम उठा रही है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में एन.एस.क्यू.एफ. स्कीम के अधीन चलाई जा रहीं 2089 लैब्स (वोकेशनल एजुकेशन) चलाई जा रही हैं। इनके तहत स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन लेने वाले स्टूडैंट्स को उनके द्वारा चुने गए ट्रेड के मुताबिक थ्योरैटिकल एजुकेशन देने के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करवाए जाते हैं। अब सरकार द्वारा तय किया गया है कि वोकेशनल एजुकेशन के सभी स्टूडैंट्स को उनके ट्रेडों में दक्षता बढ़ाने व संबंधित ट्रेड की विस्तृत एवं फर्स्ट हैंड इंफॉर्मेशन देने के मकसद से इंडस्ट्री विजिट करवाई जाए। इसके लिए राज्यभर के वोकेशनल एजुकेशन देने वाले स्कूलों के लिए सवा छह करोड़ रुपए की राशि आबंटित की गई है।
स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर देते हैं जानकारी
स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडैंट्स को वोकेशनल एजुकेशन के तहत कपड़े तैयार करने, प्लंबर, आई.टी., ब्यूटी एंड वैलनैस, ऑटोमोबाइल, प्राइवेट सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन, एग्रीकल्चर, हैल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी व रिटेल जैसे ट्रेड्स में ट्रेंड किया जा रहा है। ट्रेनरों द्वारा इस संबंध में स्कूल लैब्स में प्रैक्टिकल करवाए जाते हैं, जिससे स्टूडैंट्स को संबंधित ट्रेड के बारे में हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो सके।
इंडस्ट्री विजिट से बढ़ेगी दक्षता
पंजाब के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में विभाग द्वारा कहा गया है कि यह सही है कि स्कूलों में स्थित एन.एस.क्यू.एफ. लैब्स में बच्चों को ट्रेड्स के बारे में पर्याप्त जानकारी मुहैया करवाई जा रही है, लेकिन हैंड्स ऑन ट्रेनिंग से मिलने वाली जानकारी उनके भविष्य के लिए और भी बेहतर साबित होगी। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनके जिलों के लिए जारी की गई ग्रांट्स का इस्तेमाल करते हुए वोकेशनल एजुकेशन पढ़ाने वाले सभी स्कूलों को हिदायत दी जाए कि संबंधित स्कूल में चल रहे दो या तीनों ट्रेडों से संबंधित स्टूडैंट्स को उनके ट्रेड के मुताबिक इंडस्ट्री विजिट करवाई जाए। यह इंडस्ट्री विजिट अगस्त महीने में और फिर अक्तूबर-नवंबर महीने में अनिवार्य रूप से करवाई जानी है। इसके लिए विभाग द्वारा कहा गया है कि इंडस्ट्री विजिट के दौरान स्टूडैंट्स जब कार्य को खुद अपने सामने होते हुए देखेंगे और सवाल पूछेंगे तो उन्हें प्रोसैस की पूरी समझ प्राप्त होगी और यह उनके भविष्य को बेहतर बनाने व संबंधित ट्रेड में दक्षता बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान देगी।
इंडस्ट्री विजिट के बाद लिए जाएंगे टैस्ट
शिक्षा विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि स्टूडैंट्स को इंडस्ट्री विजिट करवाने के दौरान वोकेशनल ट्रेनर उन्हें पूरे प्रोसैस की विस्तृत जानकारी प्रदान करें और साथ ही स्टूडैंट्स की शंकाओं के निराकरण के लिए उनके द्वारा पूछे गए सवालों के प्रैक्टिकली जवाब दें। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि विजिट कराने के बाद स्टूडैंट्स से फीडबैक और जानकारी संबंधी टैस्ट भी लिया जाए ताकि अगली बार की विजिट को उसी हिसाब से प्लान किया जा सके। साथ ही हिदायत की गई है कि इंडस्ट्री विजिट के बारे में एक ब्रीफ रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को भेजी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here