पुरी से अमृतसर के बीच स्पैशल ट्रेन को हरी झंडी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 09:15 AM (IST)

फिरोजपुर(आनंद, मल्होत्रा): श्री गुरु नानक देव जी को समॢपत सुल्तानपुर लोधी में मनाए जा रहे 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर रेलवे ने जहां अन्य शहरों से सुल्तानपुर लोधी के लिए स्पैशल ट्रेनें चलाई हैं, वहीं श्रद्धालुओं के लिए पुरी से अमृतसर के बीच स्पैशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है।

डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्पैशल ट्रेन संख्या 08427 पुरी से 9 नवम्बर को रात 11.35 बजे प्रस्थान कर 10 नवम्बर को रात 11.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी जबकि अमृतसर से स्पैशल ट्रेन संख्या 08428 12 नवम्बर रात 11.45 बजे रवाना होगी। 

यहां होगा ट्रेन का स्टॉपेज

ट्रेन का स्टॉपेज दोनों ओर लुधियाना, अम्बाला, नई दिल्ली, आगरा छावनी, झांसी, आगासोद, सागर, कटनी मुरवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उसालापुर, भाटापारा, रायपुर, खैरा रोड, कांटाबाजी, तितलागढ़, बालानगीर, बडग़ढ़ रोड, संभलपुर, रायराखोल, अंगुल, ढेंकानाल, नारज मारथापुर, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News