Indian Railways: इन Route पर 30 से 28 जुलाई तक से चलेंगी स्पैशल साप्ताहिक Trains

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 10:04 AM (IST)

फिरोजपुर/जैतो: रेल विभाग द्वारा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से लोहता तक स्पैशल साप्ताहिक रेलगाड़ियां शुरू की जा रही हैं। यह रेलगाड़ियों 30 जून से 28 जुलाई तक चलाई जा रही हैं। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04249, 30 जून से लोहता से सायं 4.15 बजे चलकर अगले दिन सायं 7.15 बजे कटड़ा पहुंचेगी। यहां से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04250, 1 जुलाई से रात 11.20 बजे चलकर तीसरे दिन रात 12.45 बजे लोहता पहुंचेगी।

कटड़ा-इंदौर के मध्य 5 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेंगी स्पैशल ट्रेनें
रेल विभाग कटड़ा से इंदौर के मध्य स्पैशल साप्ताहिक रेलगाडिय़ां अगले सप्ताह शुरू करने जा रहा है। ये रेलगाड़ियां 5 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेंगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इंदौर से स्पैशल गाड़ी संख्या 09321 हर बुधवार रात 11.30 बजे रवाना हो तीसरे दिन रात 12.30 बजे कटड़ा पहुंचेगी। यहां से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 09322 हर शुक्रवार प्रात: 3.50 बजे रवाना हो दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News