राहत भरी खबरः स्पाइसजेट की 25 से फ्लाइट होगी शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:37 AM (IST)

जालंधर (सलवान): दोआबा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 2 महीने से देश में घरेलू और अंताष्ट्रीय सभी तरह की उड़ानों पर रोक लगी हुई थी, के बीच 25 मई से स्पाइसजेट फ्लाइट शुरू होने जा रही है।

स्पाइसजेट एयरलाइन ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है और 25 मई से स्पाइसजैट की 78 सीटों की क्षमता वाले बंबारडियर डैश 8 क्यू 400 फ्लाइट जयपुर से आदमपुर के लिए उड़ान भरेगी। जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट फ्लाइट रोजाना जयपुर से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। आदमपुर एयरपोर्ट पर सुबह 8 बज कर 50 मिनट पर चलेगी और दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी यही फ्लाइट सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से चलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News