श्री हरमंदिर साहिब आने वाली संगतों को अब मिलेंगे आधुनिक किस्म के बाथरुम

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 10:25 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): श्री हरमंदिर साहिब आने वाली संगतों को अब आधुनिक किस्म के बाथरुम मिलेंगे। इन बाथरुमों में संगतों की जरुरतों को मुख्य रखते हुए बच्चों के लिए विशेष डायपर मशीन भी लगाई गई है। यह बाथरुम आज संगतों को समर्पित कर दिए गए हैं। इनकी सफाई के लिए विशेष कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.जी.पी.सी. के चीफ सेक्रेटरी रूप सिंह ने बताया कि श्री हरमंदिर साहिब रोजाना लाखों लोग आते हैं और उनकी जरुरतों के अनुसार इन बाथरुमों को तैयार किया गया है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे बाथरुम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही मिलते हैं और इसी तर्ज पर इनका निर्माण किया गया है। इसके साथ ही जो व्यक्ति शारीरिक तौर पर असमर्थ हैं उनके लिए भी विशेष प्रबंध किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News