ट्रांसफर होने पर SSP अवनीत कौर सिद्धू ने शेयर की Emotional Post, लिखी ये बात
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 12:47 PM (IST)

फाजिल्का : पंजाब के फाजिल्का जिले की पूर्व एस.एस.पी. अवनीत कौर सिद्धू तबादले के बाद भावुक हो गईं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपना दर्द भी बयां किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, ''फाजिल्का का मेरे प्रोफेशनल करियर में खास स्थान है, मुझे एस.पी. के तौर पर डेढ़ साल और जिला पुलिस प्रमुख के तौर पर 5 महीने काम करने का मौका मिला।''
उन्होंने आगे कहा कि यहां पोस्टिंग करते समय मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने परिवार से मिलने जा रही हूं। मैं इस जिम्मेदारी को पूरा करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं जो मुझे मिला है। जिम्मेदारी निभाते हुए मैं कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुलझाने का प्रयास किया। गर्व से कह सकती हूं कि मैंने अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाया है।' उन्होंने योग्यता के आधार पर काम करने की कोशिश की और गलतियां नहीं कीं, लेकिन अगर काम करते समय अनजाने में कोई गलती हो गई तो अफसोस होता है। ईमानदारी का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन हमेशा यही रास्ता अपनाना, चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो। मैं अपने परिवार से यही सीखा हैं, इसके साथ उन्होंने लिखा कि फाजिल्का निवासियों का, मेरी पुलिस टीम व मीडिया को धन्यवाद।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here