Punjab : बेखौफ हुए लुटेरे! SSP दफ्तर के पास दिन दहाड़े दिया बड़ी वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 08:52 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर-लुटेरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। ताज़ा मामला शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके से सामने आया है, जहां एस.एस.पी. दफ्तर के ठीक पास एक शख्स को दिनदहाड़े लूट लिया गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित जसवंत सिंह नामक व्यक्ति किसी जरूरी काम से एस.एस.पी. दफ्तर से सटे सचिवालय परिसर में गया था। जैसे ही वह अपनी बाइक से वहां पहुंचा, उसी समय दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और उसे घेर लिया। लुटेरे बड़ी तेजी से उस पर झपटे और उसकी जेब से 15 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात महज कुछ ही सेकेंड्स में अंजाम दी गई।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल एस.एस.पी. कार्यालय और सचिवालय जैसे संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी जोन के बेहद करीब होने के चलते इस वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्त व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।