Video Call पर डिलीवरी करवाने का राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिखा सख्त Notice
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 01:15 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): राज्य मानवाधिकार आयोग ने विभिन्न समाचार पत्रों में छपे ‘डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर स्टाफ से करवाई डिलीवरी, मां-बच्चे की मौत’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार का अवलोकन किया।
इससे पता चलता है कि राजकीय अस्पताल, मानसा के डॉक्टर ने अपने स्टाफ को वीडियो कॉल पर डिलीवरी का निर्देश दिया, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब, चंडीगढ़ के निदेशक से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है और मामले की सुनवाई की 30 जनवरी से पहले वह अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं। आदेश की एक प्रति शिकायत की प्रति के साथ निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, पंजाब, चंडीगढ़ को ई-मेल और डाक द्वारा अनुपालन के लिए भेजी जाए।