हाईकोर्ट को सरकार ने नहीं बताया फतेहवीर की मौत का जिम्मेदार कौन?
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 02:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): 2 साल के मासूम फतेहवीर की बोरवैल में गिरने से मौत के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट विक्रम सिंह बाजवा की जनहित याचिका के जवाब में पंजाब सरकार ने बताया कि उक्त घटना के बाद सभी संबंधित विभागों को सर्कुलर जारी कर बोरवैल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन लागू किए जाने के लिए कहा है।
सरकार ने कोर्ट को बताया कि कुल 1418 बोरवैल बंद किए गए, जिनमें सर्वाधिक 674 संगरूर जिले में थे। कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि फतेहवीर की मौत के जिम्मेदार लोगों की जानकारी भी कोर्ट को दी जाए लेकिन सरकार ने नहीं दी। बस यही बताया कि बोरवैल निजी जमीन में खोदा गया था। कोर्ट ने याचिकत्र्ता को तीन सप्ताह में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है जबकि अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी।