Viral Photo: इन महिलाओं से बचकर रहना, नहीं तो पलभर में कंगाल कर देंगी आपको
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 09:29 AM (IST)

जीरकपुर (मेशी/गुरप्रीत): यहां एक महिला गिरोह ऐसा सक्रिय है, जो आपके आस-पास मंडराता है। लेकिन इस गिरोह की महिलाएं आपके आस-पास इस चतुराई से खड़ी होती हैं कि आपको उनके दिमाग में क्या चल रहा है, इसका आभास भी नहीं होने देती और ऐसी हाथ की सफाई दिखाती हैं कि आप पल भर में कंगाल हो जाते है।
इस संबंध में डी.एस.पी. अमरोज सिंह ने बताया कि क्षेत्र अधीन बलटाना, ढकोली और अन्य इलाको में बीते दिनों से कुछ प्रवासी महिलाएं घरेलू कार्य की तलाश के बहाने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही हैं। सोसायटियों के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड को गलत पते बताकर फ्लैट्स में दाखिल होकर चोरी कर फरार होने की सूचनाएं मिली हैं।ऐसा ही मोना ग्रीन सोसायटी और वी.आई.पी. रोड के एक फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिनकी दो अलग-अलग महिलाओं की फोटो फ्लैट्स के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हुई, जिनकी जीरकपुर पुलिस तालाश कर रही है। डी.एस.पी. ने बताया कि सोसायटियों के सिक्योरिटी गार्ड बिना वैरीफिकेशन किए अंजान औरतों और व्यक्तियों को बिना चैकिंग से फ्लैट्स में जाने की इजाजत दे देते हैं।