STF टीम की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, Raid कर किया काबू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 02:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जालंधर से एसटीएफ की टीम द्वारा नशा तस्करों को हेरोइन समेत काबू किया गया है। स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) जालंधर रेंज की टीम ने 66 फुटी रोड पर स्थित कयूरो मॉल के नजदीक से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 353 गराम हैरोइन बरामद की है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने रेड मारी। दोनों के खिलाफ एसटीएफ थाना मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 113 दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ के एआईजी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान साहिल पुत्र सुखदेव एवं राजवीर सिंह राजा पुत्र हरभजन सिंह दोनों निवासी गांव फोलड़ीवाल थाना जमशेर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर 66 फुटी रोड पर नशा की सप्लाई करने के लिए आए थे। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को पहले से ही मिल गई थी। जिसके बाद एसटीएफ की टीम हेरोइन की खेप के साथ दोनों तस्करों को काबू कर ले गई।
बता दें कि दोनों को एसटीएफ टीम द्वारा और पूछताछ के लिए माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। एआईजी ने बताया कि जांच में पता चला है कि साहिल ड्राइवरी का काम करता है और इसी आड़ में उसने नशे का कारोबार करना शुरू कर दिया। इसके खिलाफ पहले भी एक एक्सीडेंट का मामला दर्ज है। दूसरा आरोपी राजवीर सिंह राजा 12वीं क्लास तक मिट्ठापुर स्कूल से पड़ा है उसके पिता की मौत हो चुकी है और आसानी से ज्यादा पैसा कमाने के कारण वह नशे का कारोबार करने लग पड़ा वह पहले ठेके पर जमीन लेकर खेती-बाड़ी करता था।