किसान आंदोलन में बिकने लगे टिकैत की तस्वीरों वाले स्टिकर

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 10:22 AM (IST)

पटियाला(परमीत) : दिल्ली के बार्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान अब यू.पी. के किसान नेता राकेश टिकैत की तस्वीरों वाले स्टिकर बिकने लगे हैं। आंदोलन की शुरूआत के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी किसान नेता की तस्वीरों वाले स्टिकर बिक रहे हों। इससे पहले किसान आंदोलन से संबंधित आम स्टिकर, पोस्टर व झंडे ही बिक रहे थे। 

पिछले दिनों यू.पी. पुलिस द्वारा गाजीपुर बार्डर खुलवाने के किए प्रयत्नों का विरोध करते हुए राकेश टिकैत की आंखों में आंसू आने के बाद यू.पी. व हरियाणा के किसान दिल्ली बार्डरों की तरफ चल पड़े हैं। इस समय यह नेता हरियाणा में खाप पंचायतों के आयोजन में डटा हुआ है, जहां अधिक से अधिक किसानों को संघर्ष से जोडऩे का प्रयत्न किया जा रहा है। जो स्टिकर सिंघू बार्डर पर बिक रहे हैं, वे गत्ते के बने हैं जोकि 20 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बिक रहे हैं। स्टिकरों के साथ ही आंदोलन से संबंधित बैज, झंडे आदि भी बिक रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News