पंजाब कैबिनेट मंत्री की बड़ी कार्रवाई, PSPCL के 2 अधिकारियों सहित स्टोर कीपर को किया सस्पेंड, जानें मामला
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 06:37 PM (IST)
पंजाब डेस्क : कोटकपूरा में पंजाब सरकार ने एक्शन लेते हुए पीएसपीसीएल के 2 अधिकारियों सहित स्टोर कीपर को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के बिजली औक लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ने ईटीओ ने भ्रष्टाचार के मामले में ये कार्रवाई की है। कैबिनेट मंत्री ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के कोटकपूरा में स्थित केंद्रीय भंडार से कबाड़ की बिक्री के दौरान हेराफेरी करने पर वरिष्ठ एक्सइएन, जेई और स्टोर कीपर को तत्काप प्रभार से सस्पेंड कर दिया है और इस मामले में शामिल कर्मचारियों व व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 25 जुलाई को पीएसपीसीएल केंद्रीय भंडार से कबाड़ बेचे जाने वाले कबाड़ की पीएसपीसीएल के एन्फोर्समेंट विंग और तकनीकी जांच विंग की टीमों ने संयुक्त रूप अचानक चैकिंग की। इस दौरान पाया गया कि 3 ट्रकों में से एक ट्रक में एल्युमीनियम कंडक्टर के कबाड़ के नीचे नया एल्युमीनियम कंडक्टर रखकर ले जा रहे थे। अगर इसका पता नहीं लगता तो विभाग को बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता था। मौके पर जांच करने पर जिम्मेदार पाए गए अधिकारी वरिष्ठ एक्सियन स्टोर बेअंत सिंह, स्टोर इंचार्ज जूनियर इंजीनियर गुरमेल सिंह और स्टोर कीपर (एलडीसी) निर्मल सिंह को तुरन्त सस्पेंड कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here