BJP नेता के घर के बाहर विरोध कर रहे किसानों पर आवारा सांड ने बोला धावा, 6 लोग अस्पताल में दाखिल

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 11:50 AM (IST)

पंजाब: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा हर दिन सरकार पर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। लोगों द्वारा नेताओं और राजनितिक पार्टियों का जमकर विरोध किया जा रहा है और मांग की जा रही कि इन कानूनों को जल्द से जल्द वापिस लिया जाए। इसी सिलसिले में बीते दिन किसानों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश जैन के घर का घेराव किया गया और जमकर धरना प्रदर्शन कर अपना रोष जाहिर किया। इसी बीच विरोध दौरान आवारा सांड ने किसानों पर हमला कर दिया। 

मिली जानकारी अनुसार इस हमले में गुरचरन सिंह, हरप्रीत कौर, प्रीतम कौर, जसमेल कौर, अमरजीत कौर, सुखविंदर कौर गंभीर जख्मी हो गए।  घायलों को तुरंत बुढलाडा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जिनका डॉक्टरों की तरफ से इलाज़ जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News