मोबाइल विंग की टैक्स चोरी पर धुरंधर कार्रवाई, वसूला लाखों का जुर्माना
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 05:38 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते दिनों में 12 वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई के बीच 15 लाख 75 हजार रुपए विभाग ने जुर्माना वसूला है। यह कार्रवाई मोबाइल विंग के सहायक कमिश्नर अमृतसर रेंज महेश गुप्ता के निर्देश पर की गई है। विभाग द्वारा गठित की गई टीमों का नेतृत्व इस बार भी ई.टी.ओ. पंडित रमन कुमार शर्मा ने किया। उनके साथ सुरक्षा विभाग के जवान भी शामिल थे। सहायक कमिश्नर महेश गुप्ता को सूचना मिली कि मंडी गोविंदगढ़ की तरफ स्क्रैप का ट्रक जा रहा है। लदान किए गए सामान पर टैक्स चोरी पाई जा सकती है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए ई.टी.ओ. पंडित रमन कुमार शर्मा ने टीम सहित ट्रक को घेर लिया, चैकिंग करने के उपरांत मामला टैक्स चोरी का निकला। विभागीय टीमों ने वैल्यूएशन और दस्तावेजों के मिलान के उपरांत 3.50 रुपए जुर्माना वसूल किया है।
कोटकपूरा से बटाला जा रहे कास्टिंग व बठिंडा से आई खाद के ट्रकों पर जुर्माना
इसी बीच मोबाइल टीम ने चैकिंग के दौरान सी.आई कास्टिंग के एक ट्रक को घेर लिया, जो कोटकपूरा से बटाला की तरफ जा रहा था। पीछा करने के उपरांत इस ट्रक को मोबाइल टीम ने अमृतसर देहाती के अंतर्गत आते क्षेत्र कत्थूनंगल के निकट पकड़ा गया। चैकिंग करने पर मामला टैक्स चोरी का निकला तो मोबाइल टीम ने इस पर 2 लाख 71 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। इसी बीच बठिंडा से अमृतसर आ रहे खाद के एक ट्रक को अमृतसर के चाटी-विंड गांव के बीच पकड़ लिया गया, चैकिंग के दौरान उस पर 68 हजार जुर्माना वसूल किया गया।
जम्मू जा रही प्लॉस्टिक की वेस्ट बोतलों पर डेढ़ लाख रुपए वसूला
मोबाइल विंग की इसी टीम द्वारा वेस्ट हो चुकी प्लास्टिक की बोतलों से भरे हुए एक ट्रक को रोका तो उसमें भारी मात्रा में माल लदा हुआ था। मजीठा रोड में पकड़े इस ट्रक की जांच में पता चला कि यह अमृतसर से जम्मू की तरफ जा रहा था। दस्तावेजों की जांच के उपरांत इस पर 1.50 लाख जुर्माना वसूला गया। सामान्य तौर पर इस प्रकार के वेस्ट सामान को नजरअंदाज ही कर दिया जाता है, लेकिन पता चला है कि प्लॉस्टिक की खाली बोतलों को रिसायकल करने के बाद इसे काम में लाया जाता है और जम्मू-कश्मीर में इसकी भारी डिमांड है।
अल्युमिनियम और आयरन स्क्रैप के 2 ट्रकों पर 3.90 लाख जुर्माना
मोबाइल टीम द्वारा जालंधर में एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें अल्युमिनियम का स्क्रैप लदा हुआ था । इसकी डिलीवरी निकटवर्ती ही स्थान पर देनी निश्चित थी, लेकिन इसी बीच मोबाइल टीम की कार्रवाई हो गई। जांच के उपरांत इस पर 2 लाख 80 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार एक अन्य लोहे के स्क्रैप के वाहन को जालंधर में ही पकड़ा गया। पड़ताल के बाद मामला टैक्स चोरी का निकला तो इस पर भी 1.10 लाख जुर्माना हुआ।
चीनी के ट्रक पर लगा 1.96 लाख जुर्माना
फगवाड़ा क्षेत्र से आ रही चीनी का स्वाद उस समय कड़वा हो गया जब चीनी से भरे ट्रक को जी.एस.टी. (एम.वी.) विभाग ने घेर लिया। पूछने पर पता चला कि यह माल अमृतसर को जा रहा था। विभागीय टीमों द्वारा दस्तावेज मांगें जाने पर गलत बिल निकला, टीम ने इस पर 1 लाख 96 हजार जुर्माना वसूल किया है।
सरिया व बैटरी स्क्रैप के ट्रक पकड़े
मोबाइल टीम के कप्तान पंडित रमन कुमार शर्मा के नेतृत्व में अमृतसर से जालंधर की तरफ जा रहे एक बैटरी स्क्रैप के वाहन पर 81 हजार जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार अमृतसर के बटाला रोड पर सरिया की एक ट्राली पर 69 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here