मानसून सीजन से पहले अधिकारियों को जारी हुए सख्त निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 05:57 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने सीवरेज बोर्ड और नगर कौंसिल गुरदासपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी मानसून सीजन से पहले गुरदासपुर शहर के सीवरेज की अच्छी तरह से सफाई कर ली जाए ताकि बारिश के दौरान पानी की निकासी में कोई दिक्कत न आए। आज गुरदासपुर शहर के गीता भवन क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. बेदी ने कहा कि अधिकारी अभी से सीवरेज की रुकावटों को दूर करने में जुट जाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बरसात के मौसम में पानी की निकासी सही तरीके से हो और पानी के ओवरफ्लो होने से किसी को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि सीवरेज जाम होने के कारण अक्सर निचले इलाकों में पानी जमा हो जाता है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निचले इलाकों की पहचान कर वहां उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गुरदासपुर शहर के अलावा जिले के अन्य शहरों बटाला, कादियां, दीनानगर, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूड़ियां और श्री हरगोबिंदपुर साहिब में भी सीवरेज की उचित निकासी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के किसी भी क्षेत्र में सीवरेज की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो शहर निवासी सीवरेज बोर्ड या संबंधित नगर कौंसिल के अधिकारियों के ध्यान में ला सकते हैं, जिस पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here