सावधान! New Year पर किया ये काम तो होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 04:39 PM (IST)

दौरांगला/दीनानगर : नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर की रात) को सीमावर्ती कस्बे दौरांगला में न्यू ईयर मनाने के संबंधित डांस पार्टी और डी.जे. सिस्टम सड़कों पर लगा कर विघन डालने वालों के लिए सख्त फरमान जारी हुए हैं। इसके अलावा चार पहिया वाहनों में गाने और दोपहिया वाहनों में पटाखे चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना दौरागला के भारी इंस्पेक्टर दविंदर कुमार शर्मा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस बल को हुल्लड़बाजों पर शिकंजा कंसने के निर्देश जारी किए गए हैं।     

इस दौरान खास कर अड्डा गाहलड़ी, शाहपुर चौक व इसके साथ लगते कस्बे के गुरुद्वारा टाहली साहिब की ओर जाने वाली सड़कों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नए साल के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। किसी भी तरह की गड़बड़ी या हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर हुल्लड़बाजों के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज की जा सकती है। लोगों को अपील की जा रही है कि अगर इलाके में कोई वारदात होती है तो तुरंत दौरागला पुलिस को सूचना दी जाए। पंजाब पुलिस लोगों की सेवा के लिए  24 घंटे मौजूद है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News