पंजाब में प्रवासियों को लेकर अनोखे प्रस्ताव पास, किए बड़े ऐलान
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 06:35 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): होशियारपुर में एक प्रवासी मजदूर द्वारा पांच साल के बच्चे की निर्मम हत्या के बाद पंजाब के लोगों में प्रवासियों के खिलाफ भारी गुस्से की लहर है और आपराधिक प्रवासियों को पंजाब से बाहर निकालने की मांग लगातार उठ रही है। इसी संबंध में आज श्री आनंदपुर साहिब के निकट 3 गांवों ग्राम पंचायत लोदीपुर, पंचायत लोधीपुर बरोटू बास, पंचायत झुगियां बास ने प्रवासियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उन्हें पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के लिए 10 दिनों का समय दिया है और चेतावनी दी है कि जो भी प्रवासी वैरिफिकेशन नहीं करवाएगा उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।
ग्राम पंचायत लोदीपुर झुंगिया की सरपंच नवप्रीत कौर, लोदीपुर बरोटू बास की सरपंच नीलम शर्मा और गांव लोदीपुर के सरपंच बाबू राम ने कहा कि पंजाब में प्रवासियों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। नवांशहर और होशियारपुर की हालिया घटनाओं ने जहां पंजाब के सभी निवासियों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं कुछ समय पहले लोदीपुर गांव की एक पंजाबी लड़की को एक प्रवासी लड़के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने श्री आनंदपुर साहिब के निकटवर्ती क्षेत्र में प्रवासियों के प्रति भारी आक्रोश पैदा कर दिया था।
इन तीनों गांवों के निवासियों ने कहा कि हमारे गांव में बड़ी संख्या में प्रवासी बस गए हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त घटनाओं के कारण, उन्होंने आम सभा में गांव में रह रहे प्रवासियों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए दस दिन का समय दिया है और अगर इन दस दिनों के भीतर कोई वैरिफिकेशन नहीं करवाता है, तो उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।
इसके साथ ही, किराएदारों और डेरों में रह रहे लोगों का पुलिस से वैरिफिकेशन करवाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया है और साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि बड़ी संख्या में ये प्रवासी गांव लोदीपुर में सतलुज दरिया के किनारे सुबह से शाम तक मछली पकड़ते रहते हैं, जिससे जानमाल का भी खतरा बना रहता है, इसलिए उन्होंने एक प्रस्ताव पारित करके मछली पकड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार, हरदीप सिंह भुल्लर, पंच शेर सिंह, पंच गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यदि यहां रह रहे प्रवासी निर्धारित समय में सत्यापन नहीं करवाते हैं, तो उनके विरुद्ध प्रस्ताव के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायतों द्वारा पारित प्रस्ताव बी.डी.पी.ओ. कार्यालय को दिए जाएंगे और प्रशासन को इसकी सूचना दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here