Plastic carry Bags के इस्तेमाल को लेकर बढ़ेगी सख्ती, जारी हो गए निर्देश
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 02:22 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): महानगर में प्लास्टिक केरी बैग के इस्तेमाल को लेकर सख्ती आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। इस संबंध में निर्देश विधानसभा की लोकल बॉडी कमेटी द्वारा नगर निगम व पी पी सी बी के साथ मंडी बोर्ड के अधिकारियों को भी दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर पिछले दिनों लुधियाना में हुई कमेटी की मीटिंग के दौरान चर्चा हुई है जिसे लेकर चेयरमैन गुरप्रीत गोगी का कहना है कि प्लास्टिक केरी बैग पर पाबंदी 2016 के दौरान लगा दी गई थी, लेकिन अब तक उसके इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है। जिसकी वजह से सीवरेज जाम की समस्या आ रही है और कूडे के रूप में सालिड वेस्ट मेनेजमेंट की समस्या भी बढ़ रही है। जिसके मद्देनजर कमेटी के सदस्यों द्वारा महानगर में प्लास्टिक केरी बैग के इस्तेमाल को लेकर सख्ती बढ़ाने के मामले में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए बोला गया है
एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं नगर निगम व पी पी सी बी के ऑफिसर
महानगर में प्लास्टिक केरी बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर नगर निगम व पी पी सी बी के ऑफिसर एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं। इस मामले में नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि प्लास्टिक केरी बैग बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार पी पी सी बी के पास है जबकि पी पी सी बी के अधिकारियों द्वारा प्लास्टिक केरी बैग बेचने से लेकर इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एक्शन करने के लिए नगर निगम की जिम्मेदारी फिक्स की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here