अधिकारियों के चुनाव संबंधित दादूवाल के बयान की कड़ी आलोचना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 01:11 PM (IST)

अमृतसर (दीपक शर्मा): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बलजीत सिंह दादूवाल की तरफ से दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अधिकारियों के चुनाव संबंधित दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। शिरोमणि कमेटी के उपसचिव मीडिया कुलविन्दर सिंह रमदास ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की मतदान करवाना डायरेक्टर गुरुद्वारा मतदान का अधिकार है, न कि शिरोमणि समिति के प्रधान का अधिकार क्षेत्र। उन्होंने कहा कि दादूवाल दिल्ली कमेटी के अधिकारी चुनने मौके घटे घटनाक्रम के साथ जोड़कर शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर धामी का इस्तीफा सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए मांग रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि वह जानबुझ कर शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट धामी की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं परन्तु संगते दादूवाल की वास्तविकता जानते हैं। रमदास ने कहा कि सबको पता है कि दिल्ली कमेटी के अधिकारियों के चुनाव समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र हजूरी में सरना भाइयों और मनजीत सिंह जी.के. और उनके हिमायतियों ने हुल्लड़बाजी की है। दादूवाल जैसे लोग अपनी आदत से मजबूर होते बेतुके बयान दे रहे हैं। उन्होंने दादूवाल को नसीहत देते कहा कि वह अपने दायरे में रहने और कौम को गुमराह करन से बाज आएं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News