पंजाब में तेज तूफान ने मचाई तबाही, कई लोग मलबे के नीचे दबे
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 06:57 PM (IST)

अबोहर : पंजाब के फाजिल्का-अबोहर इलाके में तेज तूफान आने से भारी तबाही मचने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव मची बकैन वाला में ऐसा चक्रवती तूफान आया कि चंद मिनटों में उसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। तूफान ने मचाई अपनी तबाही के दौरान कई घरों के घर उजाड़ दिए तथा कई घरों की छतें तक उड़ गई। कई लोग मलबे के नीचे दब गए। हालांकि मौके पर स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है।
डॉक्टर के मुताबिक अब तक 9 लोग सरकारी अस्पताल में जख्मी हालत में पहुंच चुके हैं जबकि मौके पर पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन भी पहुंच गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पल भर में आए तूफान ने गांव के कई घरों को तहस-नहस किया है। लोगों के मुताबिक पहले मौसम साफ था, लेकिन अचानक मौसम में बदलाव आने के बाद आज तूफान की वजह से पल भर में हालात बदल गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद