वजीफा अप्लाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए खास खबर, पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 05:33 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने चल रहे शैक्षिणक सैशन के लिए अलग-अलग वजीफा स्कीमों में अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख में वृद्धि कर दी है। साल 2020-21 के लिए वजीफे के लिए ई-पंजाब पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकेगा। 

स्कूल शिक्षा विभाग के एक वक्ता के अनुसार इन वजीफा स्कीमों में 9वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ते अनुसूचित जाति (एस.सी.) के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम, पहली से दसवीं में पढ़ते ओ.बी.सी. विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम और 9वीं से 12 में पढ़ते एस.सी. विद्यार्थियों के लिए अपग्रेडेशन ऑफ मैट्रिक स्कीम शामिल है।

वक्ता के अनुसार इन वजीफा स्कीमों के लिए अप्लाई करने के लिए पोर्टल पहले ही 16 सितम्बर से खुल चुका है। ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजने की आखिरी तारीख 15 अक्तूबर 2020 रखी गई है जबकि स्कूलों की मंजूरी और जिलों को ऑनलाइन डाटा भेजने की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर 2020 तय की गई है। जिलों के लिए मंजूरी और आगे राज्य को ऑनलाइन डाटा भेजने की तारीख 15 अक्तूबर से 27 अक्तूबर 2020 तय की गई है। वक्ता के अनुसार इसके बाद पोर्टल पर अप्लाई करने की तारीख में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News